Oxford, Near to the Corona vaccine, crossed the first stop on humans, now preparing for the second stop.

0

कोरोना वैक्सीन के करीब ऑक्सफोर्ड,मानव पर पहला पड़ाव पार किया अब दूसरे पड़ाव कि तैयारी।

कोरोना वैक्सीन के करीब ऑक्सफोर्ड,मानव पर पहला पड़ाव पार किया अब दूसरे पड़ाव कि तैयारी।
कोरोना वैक्सीन के करीब ऑक्सफोर्ड
कोरोना वायरस की वैक्सीन के आविष्कार में 100 से भी ज्यादा कैंडिडेट्स जुटे हुए हैं. लेकिन एक सफल वैक्सीन को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीदें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ही जगाई हैं. प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट के नेतृत्व में किए जा रहे इस वैक्सीन ट्रायल में शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली. आपको जानकर खुशी होगी कि ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण सफलतापूर्वक पार कर लिया है और अब जल्द ही दूसरे और तीसरे पड़ाव की शुरुआत होने जा रही है. इस वैक्सीन का नाम ChAdOx1 nCoV-19 है.

वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर सारा गिल्बर्ट ने बताया कि उन्होंने ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण में 18 से 55 साल की उम्र के 1,000 वॉलिन्टियर्स को शामिल किया था. इन सभी लोगों को दो समूहों में बांटने के बाद दो अलग-अलग वैक्सीन को टेस्ट किया गया. हालांकि, वॉलिन्टियर्स को इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि उन्हें कौन सी वैक्सीन दी गई है.

वैक्सीन ट्रायल का दूसरा स्टेजअब वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण की तैयारी की जा रही है. इसके पहले चरण में कम संख्या में 5 से 12 साल के बच्चे, युवा और 56 से 69 साल के 10,260 लोगों को शामिल किया जाएगा. इस तरह शोधकर्ता अलग-अलग उम्र के लोगों में वैक्सीन के असर का आकलन करेंगे.

वैक्सीन ट्रायल का तीसरा स्टेजइंसानों पर होने वाले वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण में 18 साल के ज्यादा उम्र के लोगों को और भी बड़ी संख्या में शामिल किया जाएगा. इसमें शोधकर्ता देखेंगे कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए यह वैक्सीन कितनी असरदार है.

वैक्सीन ट्रायल के दूसरे और तीसरे चरण में ग्रुप के सभी वॉलिन्टियर्स को ChAdOx1 nCoV-19 और लाइसेंस्ड वैक्सीन MenACWY के एक या दो डोज़ दिए जाएंगे. ये परीक्षण एक 'ब्लाइंड गेम' की तरह होगा जिसमें वॉलिन्टियर्स को ये नहीं बताया जाएगा कि उन्हें कौन सा वैक्सीन दिया गया है।

स्रोत आजतक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !