
घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करने और अस्त-व्यस्त दिनचर्या का हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है लेकिन इसका सबसे अधिक असर हमारे पेट पर दिखाई देता है. आप अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखते होंगे, जिनके पेट ने बेडौल आकार ले लिया है.
कुछ मुख्य कारण जिनकी वजह से मोटापा बढ़ता है -
- व्यायाम ना करना
- असंतुलित भोजन
- फ़ास्ट फ़ूड का ज्यादा प्रयोग करना
- मीठे का ज्यादा सेवन करना
- ज्यादा समय तक एक स्थान पर बैठे रहना
- मानसिक तनाव
- नींद कम लेना
सबसे पहले आप रोज़ाना सुबह सूर्य उदय से पहले उठे और अपने नित्य क्रम के बाद एक ग्लास पानी ले उसमे एक नीम्बू का रस डाल कर उसे पी ले |
उसके बाद आप अगर जॉगिंग कर सकते है तो जॉगिंग करे या फिर 4 किमी तेज़ पैदल चले |
फिर घर आने के बाद 1 ग्लास गुनगुना पानी पी ले और 30 मिनट तक व्यायाम करे आप चाहे तो योग भी कर सकते है |
ये सब करने के बाद 1 कप ग्रीन टी पिए |
नाश्ते में ज्यादा भरी और तेल युक्त भोजन ना ले और पूरे दिन आपको जब भी प्यास लगे तो सिर्फ गुनगुना पानी ही पिए |
अगर हो सके तो शाम को 20 30 मिनट पैदल चले
रात में जब भी खाना खाए चावल ना खाए और खाना भी है तो कम मात्रा में खाए
रात में खाना खाने के बाद 15 मिनट टहले |
रात को जल्दी सोने की आदत डाले ताकि सुबह जल्दी उठा जा सके |
जरा सोचिए, अगर ये आपको इतना अजीब लगता है तो बेडौल शरीर वाले उसे शख्स को खुद कितना बुरा लगता होगा. कई बार ये बेडौल पेट लोगों के बीच इंबैरेसमेंट की वजह भी बन जाता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसा शख्स है और आप उसे फिट बनाना चाहती हैं तो इन चीजों को अपनी डाइट में अपनाकर देखिए. एक ओर जहां इन उपायों का कोई नुकसान नहीं है वही घर में उपलब्ध होने के कारण आप आसानी से इन्हें अपना भी सकती हैं.
1. बादाम
बादाम में अच्छी मात्रा में स्वास्थ्यवर्धक फैट उपलब्ध होता है. इसमें मौजूद POLYUNSATURATED और MONOUNSATURATED फैट ओवर ईटिंग से बचाता है. दरअसल, बादाम भूख को दबाने का काम करता है. साथ ही ये दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार है. इसमें हाई फाइबर की मौजूदगी एक लंबे समय तक आपको भूख का एहसास नहीं होने देती है. ऐसे में अगर आप फैट बढ़ाने वाले स्नैक्स खाते हैं तो उसकी जगह रोस्टेड बादाम का इस्तेमाल शुरू करें.
2. तरबूज
पेट की चर्बी कम करने के लिए तरबूज एक बहुत आसान और कारगर उपाय है. इसमें 91 प्रतिशत पानी होता है और जब आप इसे खाने से पहले खाते हैं तो आप पहले से ही भरा हुआ महसूस करते हैं. इसमें विटामिन बी-1, बी-6 और सी पर्यापत मात्रा में उपलब्ध होता है. साथ ही पोटैशियम और मैग्नीशियम भी. एक स्टडी के अनुसार, हर रोज दो गिलास तरबूज का जूस पीने से आठ सप्ताह में पेट के आस-पास की चर्बी घट जाती है.
3. बीन्स
आहार में प्रतिदिन अलग-अलग तरहह की बीन्स का सेवन करने से भी चर्बी घटती है. साथ ही इससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पानक्रिया भी सही रहती है. बीन्स की खासियत ये है कि ये लंबे समय तक आपको हेवी फील करवाती है और ऐसी स्थिति में आप बाहर की दूसरी चीजें खाने से परहेज करते हैं. ये सोलबल फाइबर का सबसे अच्छा माध्यम होते हैं. फाइबर खासतौर पर बेली फैट पर असर डालता है.
4. अजवाइन
अगर आपने वाकई ये फैसला कर लिया है कि आपको हर हाल में अपना या अपने जानने वाले की पेट की चर्बी कम करनी है तो अपनी डाइट में अजवाइन की पत्तियों को शामिल कर लीजिए. अजवाइन की पत्ती के सेवन से पेट की चर्बी कम होती है. बेहद कम कैलोरी, फाइबर युक्त, कैल्शियम और विटामिन सी का प्रमुख माध्यम होने की वजह से ये बेली फैट कम करने में एक असरकारक चीज है. खाने के पहले अजवाइन का पानी पीने से पाचन तंत्र सही रहता है.
5. खीरा
गर्मियों में एक ओर जहां खीरा प्यास बुझाने और ताजगी के लिए खया जाता है वहीं इसके सेवन से बेली फैट को भी कम किया जा सकता है. इसमें 96 प्रतिशत तक पानी ही होता है. इसमें मिनरल्स, फाइबर और विटामिन भरपूर मात्रा में होते हैं. हर रोज एक प्लेट खीरा खाने से शरीर के अंदर बनने वाले कई विषाक्त पदार्थ खुद ही साफ हो जाते हैं.
6. टमाटर
टमाटर में 9-oxo-ODA नामक एक यौगिक पाया जाता है. यह खून में लिपिड कम करने का काम करता है, जो कि बेली फैट कम करने में मददगार साबित होता है. साथ ही ये यौगिक मोटापे से जुड़े कई प्रकार के कारकों को दूर करने में भी सहायक होता है.
7. सेब
सेब में उच्च मात्रा में डाइट्री फाइबर होते हैं. इसमें मिलने वाला फाइबर, फीटोस्ट्रॉल, फ्लेवोनॉयड्स और बीटा-कैरोटीन बैली फैट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही ये ज्यादा खाने से भी दूर रखता है. इसमें मौजूद पैक्टिन नामक तत्व भी वजन घटाने में अहम है.
इसके अलावा अगर आपको जल्दी परिणाम पाना है तो आप Green Coffee ले सकते है इससे आपका वेट जल्दी कम हो सकता हैं।
Borgata Hotel Casino and Spa - Mapyro
जवाब देंहटाएंLocated in Atlantic City, Borgata Hotel 여주 출장마사지 Casino & Spa is a luxury casino and hotel located in 남원 출장샵 the marina district of Atlantic 익산 출장샵 City. 포항 출장안마 The casino, 김해 출장마사지 located